Breaking News

हाथरस भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 50 लाख और घायलों को 5 लाख आर्थिक सहायता दे सरकार- अनूप सिंह पटेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सिकन्दराराऊ के ग्राम फुलरई में कल सत्संग के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ में मची भगदड़ से हुई सैकड़ों लोगों की मौत होने के मामले में जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है।

हाथरस भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 50 लाख और घायलों को 5 लाख आर्थिक सहायता दे सरकार- अनूप सिंह पटेल

उन्होंने भगदड़ में हुए घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की सरकार से मांग की है। उन्होंने घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहा कि इसके लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है।

👉🏼कांग्रेस कार्यालय के बाहर पथराव की राहुल ने की निंदा, बोले- BJP हिंदुत्व के सिद्धांतों को नहीं समझती

प्रदेश अध्यक्ष ने मृतकों के परिवार को 50 लाख रुपए और घायलों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने तथा इस घटना में शामिल लोगों को चिन्हित करने के लिए गहनता पूर्वक जांच कर घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की सरकार से मांग की है।

उन्होंने कहा, जनता दल यूनाइटेड अलीगढ़ और आगरा मण्डल के पार्टी पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस जिला में घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से मिलकर वहां की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगा।

About Samar Saleel

Check Also

न्यायिक जांच आयोग की टीम हाथरस में 6 जुलाई को करेगी घटनास्थल का मुआयना, यह है कार्यक्रम

लखनऊ। प्रदेश सरकार की ओर से सत्संग के बाद हुई भगदड़ घटना के लिए न्यायिक ...