• इंदिरानगर के वार्डों में सबसे पहले एंटी लार्वा छिड़काव, सफाई, फॉगिंग, कूड़ा उठान के तत्काल दिए आदेश
• इंदिरानगर आवासीय महासमिति के पदाधिकारियों के साथ नगर निगम में बैठक कर समस्याओं का लिया संज्ञान
• कूड़ा उठाने के लिये जल्द 500 इलेक्ट्रिक वाहन संभालेंगी व्यवस्था
लखनऊ। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह नें इंदिरानगर आवासीय महासमिति के पदाधिकारियों के साथ नगर निगम में चर्चा की और समस्यायों का संज्ञान लिया। चर्चा के दौरान जोन 7 के अधिकारी भी मौजूद रहे।
👉🏼चुनाव आयोग ने सीएम योगी के प्रमुख सचिव को हटाने का दिया निर्देश, सीएम कार्यालय का भी काम देख रहे थे
नगर आयुक्त नें इंदिरानगर की समस्याओं पर अधिकारियों से जवाब तलब किया। उन्होंने इंदिरानगर के समस्त वार्डों में सबसे पहले एंटी लार्वा छिड़काव कराने और फिर सफाई, फॉगिंग, कूड़ा उठान के तत्काल आदेश दिए।
उन्होंने महासमिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि कूड़ा उठाने के लिये जल्द 500 इलेक्ट्रिक वाहन व्यवस्था संभाल लेंगे जिसके बाद कूड़ा उठान कि समस्या पूरी तरह से निस्तारित हो जाएगी। ख़राब कूड़ा उठान के वाहनों की मरम्मत के भी आदेश दिए।
उन्होंने आश्वस्त किया कि जेएनएनयूआरएम योजना से अमराई गांव से शहीद भगत सिंह, इंदिरा प्रियदार्शनी, जगजीवन राम वार्ड जाने वाले नाले पर अतिक्रमण, बरसात में जलभराव की समस्या दूर होगी। उन्होंने अधिकारियों से इस मामले की जांच कर रिपोर्ट भी मांगी है।
👉🏼भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन का निर्यात 254% बढ़ा, अप्रैल-दिसंबर, 2023 में 3.53 अरब डॉलर का व्यापार
महासमिति के अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी, महासचिव सुशील कुमार बच्चा, पीके जैन, पल्लव शर्मा, हिमांशु पाण्डेय समेत अन्य पदाधिकारी भी नगर आयुक्त के साथ वार्ता में मौजूद रहे। समस्यायों पर तत्काल संज्ञान लेने और वार्ता के लिये महासमिति सदस्यों को बुलाने के लिये पदाधिकारियों नें नगर आयुक्त को धन्यवाद दिया।