Breaking News

Nana Patekar : तनुश्री को लेकर तोड़ी चुप्पी

फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर Nana Patekar ने तनुश्री दत्ता वाले विवाद पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि वे इस विवाद पर अपनी बात पहले रख चुके हैं और जो झूठ है, वह झूठ है। तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोप के बाद बॉलीवुड के कई कलाकार प्रतिक्रिया दे रहे थे।

Nana Patekar के बयान का

इस बीच इंतजार नाना पाटेकर Nana Patekar के बयान का था। हाल ही में नाना पाटेकर ने इस पूरे विवाद को लेकर कहा कि, वे पहले इस पर अपनी बात रख चुके हैं और जो झूठ है वह झूठ है। गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने भारत में शुरू हुए मी टू कैंपेन पर बात रखते हुए कहा था कि आज से 10 वर्ष पहले फिल्म ’हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर गाना फिल्माए जाने के दौरान उनके साथ नाना पाटेकर ने बदसलूकी की थी।

इसके बाद इस मामले ने दोबारा तूल पकड़ लिया और बॉलीवुड के कई कलाकार इन दोनों के पक्ष और विपक्ष में बातें करने लगे। मामला गर्माता देख तनुश्री दत्ता ने और भी कई लोगों के नाम इस मामले में खींचा, जिनमें फिल्म के निर्देशक राकेश सारंग, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के नाम भी शामिल हैं। इसके बाद विवेक अग्निहोत्री और नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेज दिया है।

मुंबई एयरपोर्ट पर फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कर वापस लौटे नाना पाटेकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें जो भी कुछ इस मामले में कहना था, वह कह चुके हैं और जो झूठ है वह झूठ है। यह भी कहा जा रहा है कि अब से कुछ देर बाद नाना पाटेकर पत्रकारों को लेकर एक संबोधन में कर सकते हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

मल्लिका शेरावत ने ‘बिग बॉस 18’ में किया सलमान खान के गाल पर किस, बोलीं- ‘आप मेरी आंखों में…’

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को प्रशंसक काफी पसंद करते हैं। इस शो में ...