Breaking News

नेशनल हेल्‍थ पॉलिसी, सबको फ्री इलाज

यूरोप की तर्ज पर देश के हर नागरिक को निश्चित स्वास्थ्य मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में एक अच्‍छी पहल की है। सरकार ने नेशनल हेल्‍थ पॉलिसी के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति प्रस्ताव को मंजूरी दी है,पिछले दो साल से लंबित पड़ी इस नीति के लागू होने से लोगों को अच्‍छी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। नेशनल हेल्‍थ पॉलिसी लागू कर केंद्र सरकार की कोशिश रहेगी है कि हर किसी को मुफ्त में इलाज मुहैय्या कराया जा सके। आइए जानते हैं नेशनल हेल्‍थ पॉलिसी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों को-

उपचार की सुविधा:
इस योजना के तहत कोई भी प्राइवेट व सरकारी हॉस्पिटल किसी भी तरह के इलाज के लिए मना नहीं कर सकेगा।

हेल्‍थ टैक्‍स:
इस पॉलिसी के तहत लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा, जिसके लिए सरकार लोगों पर हेल्‍थ टैक्‍स भी लगाने का प्‍लान कर रही है।

तय रकम का भुगतान:
हेल्थ इंश्यारेंस योजना के तहत सरकार प्राइवेट हॉस्पिटल्स को इलाज के लिए तय रकम का भुगतान करेगी। इसमें टेस्ट, मेडिसिन और ट्रीटमेंट सभी को मुफ्त मिलेगा। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों का सम्पूर्ण इलाज मुफ्त होगा।

जांच के संसाधन:
मातृ और शिशु मृत्युदर को कम के लिए गवर्मन्ट हॉस्पिटल्स में दवाओं और जांच के संसाधन उपलब्‍ध कराएं जायेंगे। साथ ही पीएचसी टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं, बच्‍चों की जांच के अलावा गैर-संक्रामक रोगों की जांच की सुविधा भी होगी। इसके अतरिक्त सरकारी अस्‍पतालों में ऐसी व्‍यवस्‍था भी तय की जाएगी कि देश के 80% लोगों का इलाज पूरी तरह से फ्री हो सके।

आधुनिक अस्‍पताल:
जिला अस्‍पताल से गवर्मन्ट कंट्रोल हटाने के साथ ही इन्‍हें अत्याधुनिक बनाने की योजना है।

डायरेक्ट टैक्स:
इस पॉलिसी के तहत हेल्थ सेक्टर में 100% एफडीआई और डायरेक्ट टैक्स को भी कम करने की योजना है।

About Samar Saleel

Check Also

अरुणाचल में एनएच- 313 पर भूस्खलन, दिबांग घाटी का संपर्क कटा; यातायात दुरुस्त करने की कोशिशें जारी

ईटानगर :  ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन की वजह से दिबांग वैली में हुनली और अनिनी ...