Breaking News

केरल में बारिश का कहर, 26 की मौत

नई दिल्ली। केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से 24 घंटों के दौरान 26 लोगों की मौत हो गई। बढ़ते जलस्तर को देखते राज्य के 24 बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। जबकि कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पानी भरने के कारण यहां आने वाली उड़ानों को दो घंटे तक नहीं उतरने दिया गया।

केरल में लगातार बारिश से

वहीं केरल में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इडुक्की डैम के बढ़ते जलस्तर के कारण इसके दो और गेट खोल दिए गए हैं जिसके कारण पेरियार नदी में सवा लाख क्यूसेक पानी आएगा। इसके बाद निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।

तीन जिलों में सेना तैनात कर दी गई है, जबकि दो अन्य जिलों में भेजी जा रही है। वहीं राज्य में बारिश और बाढ़ की भयावहता को देखते हुए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री विजयन से बात करके हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। पिछले दो दिनों में 10 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, भारी बारिश और भूस्खलन से इडुक्की और मलप्पुरम जिले में 17 लोगों की मौत हुई है। इडुक्की में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान गई है। राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की चार टीमें चेन्नई से केरल भेजी गई हैं। बेंगलुरु से सेना की टुकड़ी भी भेजी गई है। केंद्र सरकार का एक अंतर मंत्रालयी दल भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहा है।

 

About Samar Saleel

Check Also

अरुणाचल में एनएच- 313 पर भूस्खलन, दिबांग घाटी का संपर्क कटा; यातायात दुरुस्त करने की कोशिशें जारी

ईटानगर :  ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन की वजह से दिबांग वैली में हुनली और अनिनी ...