Breaking News

इण्टर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता : एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर रवि कपूर ने में लखनऊ ग्रुप की विजेता टीम को किया सम्मानित

लखनऊ। एनसीसी इण्टर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता, फतेहगढ़, उ0प्र0 में आयोजित की गई। शूटिंग काम्पटीशन 2022 में उच्च प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली लखनऊ एनसीसी ग्रुप की शूटिंग टीम को एनसीसी लखनऊ ग्रुप के ग्रुप कमाण्डर, ब्रिगेडियर रवि कपूर ने 10 जून 2022 को सम्मानित करते हुए पारितोषिक प्रदान किया। यह शूटिंग प्रतियोगिता 18 मई से 27 मई तक फतेहगढ़ उ0प्र0 में आयोजित की गयी थी।

एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर रवि कपूर ने में लखनऊ ग्रुप की विजेता टीम को किया सम्मानित

इस शूटिंग प्रतियोगिता में उ0प्र0 के 11 एनसीसी ग्रुप मुख्यालयों के कैडेट्स ने हिस्सा लिया तथा लखनऊ ग्रुप के सीनियर डिवीजन और सीनियर विंग के 10 एन.सी.सी. कैडेटों ने भाग लिया। टीम में सीनियर डिवीजन से कैडेट सार्जेंन्ट अखिल प्रताप सिंह, कैडेट सार्जेंन्ट पंकज यादव, कैडेट सार्जेंन्ट अविनाश कुमार शाह, कैडेट लीडिंग कैडेट दीपक सिंह व कैडेट अनुराग शुक्ला तथा सीनियर विंग से कैडेट सार्जेंन्ट तनिष्क मिश्रा, कैडेट सार्जेंन्ट अनुष्का यादव, कैडेट सी.पी.एल वसुंधरा गंगवार, कैडेट सी.पी.एल मंजरी कुमारी तथा कैडेट शिवानी गौतम ने हिस्सा लिया।

ब्रिगेडियर रवि कपूर ने सभी कैडेटों को उनके प्रदर्शन हेतु शाबाशी दी और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने टीम को तृतीय स्थान पाने के लिए बधाई दी एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने 64 यूपी वाहिनी एनसीसी, लखनऊ यूनिवर्सिटी के समस्त ट्रेनिंग स्टाफ को भी बधाई दिया जिन्होंने इस टीम को ट्रेनिंग दिया था।

अभी एन.सी.सी. इण्टर डायरेक्ट्रेट शूटिंग काम्पीटीशन 2022 हेतु लखनऊ ग्रुप टीम से दो सीनियर डिवीजन कैडेट सार्जेंन्ट अखिल प्रताप सिंह (64 यूपी वाहिनी एन.सी.सी.) मुमताज पीजी कालेज, लखनऊ तथा सीनियर विंग से कैडेट सार्जेंन्ट तनिष्क मिश्रा (64 यूपी वाहिनी एन.सी.सी.) लखनऊ विश्ववि़धालय, लखनऊ का एन.सी.सी. निदेशालय लखनऊ टीम में चयन किया गया है। यह दोनो कैडेट आगे होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी में फतेहगढ़ उ0प्र0 में 13 जून 2022 सेे लगने वाले कैम्प में सम्मिलित होंगे।

About reporter

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...