Breaking News

नेहा कक्कड़ का नया सॉन्ग ‘डेली डेली’ हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मिले इतने व्यूज

बॉलीवुड की सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ का नया सॉन्ग ‘डेली डेली’ रिलीज हो गया है और रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

इस गाने में एक्ट्रेस अवनीत कौर और टिकटॉक स्टार रियाज अली रोमांस करते नजर आ रहे हैं. नेहा कक्कड़ की आवाज में इस गाने को फैन्स बहुत पसंद भी कर रहे हैं. इस गाने को अब तक 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह सॉन्ग यूट्यूब पर भी टॉप ट्रेंड कर रहा है.

बताते चलें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ का एक और सॉन्ग ‘गोवा बीच’ रिलीज हुआ है. इस गाने में नेहा कक्कड़ आदित्य नारायण संग रोमांस करती नजर आयीं थीं. इस गाने के जरिये पहली बार नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण ऑन-स्क्रीन एक साथ देखे गये.

बता दें कि दिल्ली की रहने वाली नेहा कक्कड़ बचपन से सिंगिंग कर रही हैं. उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में साल 2006 में हिस्सा लिया था और वे इस शो को इस समय जज भी कर रही हैं

About News Room lko

Check Also

“मेरा एक ही लक्ष्य था,अवली को जीवंत, और वास्तविक बनाना”- शीना चौहान

संत तुकाराम की पहली BTS तस्वीरें हाल ही में जारी की गई हैं, साथ ही ...