Breaking News

बंगलादेशी गिरफ्तार, विदेशी करंसी बरामद

फिरोजाबाद जनपद की लाइनपार थाना पुलिस ने एक बंगलादेशी मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए बंगलादेशी व्यक्ति के कब्जे से 31 हजार पांच सौ रुपये की करंसी टका भी बरामद की गयी है.पुलिस पकड़े गए व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है।

थाना प्रभारी लाइनपार अनुरूप प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम 80 बर्षीय अफसर अली पुत्र नजीमुल्ला शाह निवासी ग्राम चक देवलिया थाना बदलनौसी जिला नौगा बंगलादेश है.उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया गया है।

बिधूना: चंदैया निवासी के युवक ने दिल्ली में फांसी लाग जान दी, शव गांव आते ही मचा कोहराम, पत्नी से प्रताणित बताया जा रहा युवक

पूछताछ में इसने बंगलादेशी नागरिक होने की बात स्वीकार की है लेकिन इसके पास कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध न होने की वजह से इसकी गिरफ्तारी की गयी है. इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि अफसर अली के कब्जे से 31 हजार 500 रुपये की बंगलादेशी करंसी टका बरामद की है. अफसर से विस्तृत पूछताछ की जा रही है कि वह कब और किस मकसद से यहां आया था।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

बड़े मंगल पर दीक्षा एडवरटाइजिंग ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

लखनऊ। बड़े मंगल (Bade Mangal) के पावन अवसर पर राजधानी में धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक ...