बीनागंज। ब्लॉक की सभी शालाऔ में New Education नये शिक्षण सत्र 1 अप्रेल से जॉय फुल लर्निंग शिक्षा शुरू हो गई जिस में स्कूल के शिक्षको ने बच्चो को हर दिन नई-नई गतिविधियां कराई जाएंगी जानकारी देकर बच्चो को जॉय फुल अंतर्गत आने बाली गतिविधिया कराई।
आप की Star प्रचारकों की सूची जारी
New Education सत्र के
नये शिक्षण New Education सत्र के इन गतिविधियों मे बच्चों को मजा भी आया इस जॉय फुल लार्निग गतिविधि से स्कूलो में छात्रो की संख्या भी बडेगी साथ ही बच्चों की हर गतिविधि की मॉनीटरिंग भी अधिकारियों द्वारा की जायेंगी जॉय फुल लार्निग के तहत प्रत्येंक दिवस नई गतिविधियां कराई जाएंगी जिससे भयमुक्त एवं आनंददायी वातावरण में छात्र पडना सीखे और छात्रों की उपस्थिति अधिक से अधिक रहेगी। ब्लॉक के झूकरा गांव मे प्रधानाध्यापक द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 6 तक के बच्चो को शाला में तिलक लगा कर प्रवेश दिया।
_विष्णु शाक्यवार