बिधूना/औरैया। ग्राम पुरवा बड़े निवासी महिला ने अपने ही मायके में फांसी के फंदे पर भूल कर आत्महत्या कर ली है। इसी वर्ष जून माह में मृतिका की शादी हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही पति के साथ उसकी अनमन चल रही थी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरवा बड़े अंजना निवासी रणधीर सिंह दोहरे ने अपनी पुत्री लगभग 22 वर्षीय पारुल देवी की शादी जून 2020 में पाता निवासी उपेंद्र कुमार के साथ की थी। बताया गया है कि शादी के बाद से ही पारुल देवी व उसके पति उपेंद्र कुमार के बीच अनमन चल रही थी जिसके सुलह समझौते के लिए कई बार पंचायतें भी हुई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका जिसके चलते पारुल देवी काफी तनाव में थी।
इसी तनाव के चलते शुक्रवार को पारुल देवी ने अपने मायके में मकान के अंदर कमरे की छत में लगे पंखे मैं दुपट्टे से फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना आजा भाई की जानकारी मिलते ही कोतवाली के उपनिरीक्षक पवन कुमार यादव पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल राजकुमार सिंह राठौर ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर