हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलायक ने अपने ग्लैमरस अंदाज से सभी को एक बार फिर से दंग कर दिया है। जी हाँ, वह वैसे ही अपनी हॉटनेस के लिए जानी जाती हैं। वहीं वह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव हैं व आए दिन अपनी फोटोज से सभी को मदहोश कर देती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी हॉलीडे की कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जो आप देख सकते हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा है M a Braidzilla । । periodddddd.। !!!
इसमें वह दिलकश दिखाई दे रहीं हैं। आप सभी को यह भी बता दें कि वह आजकल सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में मुख्य किरदार निभा रहीं हैं व हाल ही में वह बहुत रिलैक्स मोड में नजर आईं हैं। उन्होंने बिकिनी में तस्वीरों को शेयर किया है व लिखा है U envy them. dnt you जी दरअसल इस हॉलीडे पर उनके पति अभिनव भी उपस्थित थे जिन्होंने उनके साथ खूब सारे फोटोज क्लिक करवाए। वैसे इससे पहले भी रुबीना ने अपने हॉलीडे डेस्टिनेशन से कुछ फोटोज़ शेयर की थीं।
रुबीना इन तस्वीरों में बहुत ज्यादा शानदार नजर आ रही हैं। रुबीना अपने सेक्सी अंदाज के लिए फेमस हैं व वह अपने बोल्ड अवतार से सभी के होश उड़ाने का कार्य करती हैं। वहीं बात करें उनकी विवाह की तो उन्होंने वर्ष 2018 में बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से विवाह की व वह कुछ समय में कई हॉलिडे डेस्टिनेशन की यात्रा कर चुकी हैं। आपको याद हो इससे पहले उनकी कई हॉट फोटोज वायरल हुई थी जो आपने देखी ही होंगी।