अमेरिका(America) ने बोला है कि पाकिस्तान(Pakistan) अपने यहां से संचालित होने वाले आतंकी समूहों के विरूद्ध पर्याप्त रूप से कार्रवाई नहीं कर रहा है, जो हिंदुस्तान को निशाना बनाते हैं। अमेरिका ने आगाह किया है कि वे आतंकवादी समूह अपनी आक्रामक क्षमता बनाए रखे हुए हैं।
2018 के लिए आतंकवाद पर देश की वार्षिक रिपोर्ट शुक्रवार को वाशिंगटन(Washington) में जारी की गई, जिसमें बोला गया, “पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) व जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे समूहों के विरूद्ध पर्याप्त कार्रवाई नहीं की, जिनका पाक में संचालन, प्रशिक्षण, आयोजन व फंड जुटाने का कार्य जारी है। ” रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि “2008 के मुंबई(Mumbai) हमले के लिए जिम्मेदार पाक स्थित लश्कर व जेईएम ने भारतीय व अफगान ठिकानों पर हमला करने की क्षमता व इरादा बनाए रखा है। ”
रिपोर्ट में बोला गया है कि हिंदुस्तान में हमले होना जारी रहा, जिनमें पाक स्थित आतंकी संगठन व कबायली व नक्सली विद्रोही शामिल थे। रिपोर्ट में पिछले वर्ष भारत(India) में हुए पांच आतंकी हमलों का जिक्र है, जिनमें छत्तीसगढ़ में पुलिस वाहन पर नक्सली हमला व आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) में हमला, जिसमें तेलुगू देशम पार्टी के विधायक किदारी सर्वेश्वर राव व तीन लोगों की मृत्यु व सिख चरमपंथियों द्वारा निरंकारियों पर ग्रेनेड हमले में 20 को घायल करने की घटना का भी जिक्र है।