Breaking News

सीएए के समर्थन में उतरे हजारों नागरिक

मुजफ्फरनगर। रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सीएए के समर्थन में जनसभा हुई, जिसमें हजारों नागरिक मौजूद रहें। इसके बाद शहर की सड़कों पर पदयात्रा निकाली
सभा में जिले के प्रभारी मंत्री चेतन सिंह चैहान ने कहा जो देश हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। देश में माहौल बदल दिया है। अराजकता फैला दी गई, जिसकी कोई वजह नहीं है। सीएए किसी के खिलाफ नहीं है। देश के 90 प्रतिशत लोग नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हैं। यह कानून नागरिकता देने वाला है ना कि छीनने वाला।

कांग्रेस की वरिष्ठ लीडर प्रियंका वाड्रा गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि एक नेता यहां आई थी। कुछ लोगों के घर गई, लेकिन सियाचिन में जो शहीद हुए उनके घर नहीं गई। यह निचले किस्म की राजनीति है। दंगाइयों से प्रदेश सरकार सख्ती से निपट रही है। उनकी संपत्ति से ही नुकसान की भरपाई होगी।

About Samar Saleel

Check Also

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनेंगे चार श्रमजीवी महिला छात्रावास: 1 रुपए की लीज पर मिली जमीन, हर छात्रावास में रह सकेंगी 500 महिलाएं 

ये चित्र नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक का है। जिसमें मुख्य सचिव नोएडा और ग्रेटरनोएडा ...