रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में छह नक्सलियों ने े आत्मसमर्पण कर दिया है। बीजापुर जिले के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सली जीवन शैली से त्रस्त और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से क्षुब्ध होकर एक महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों हेमला मुन्नी उर्फ रामबती (25), ककेम नागेश (23), शिवराम हेमला (25), कोरसा सन्नू (24), राजा राम कड़ती (40) और रमेश सोड़ी (25) ने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेमला मुन्नी 16 नंबर प्लाटून की सदस्य है। हेमला पर दो लाख रूपए का ईनाम घोषित है। वहीं ककेम नागेश आवापल्ली एलओएस का सदस्य है। नागेश वर्ष 2012 में संगठन में शामिल हुआ था। नागेश के सिर पर एक लाख रूपए का ईनाम घोषित है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उन्होंने राज्य शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्य धारा से जुड़ने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 10-10 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी गयी है।
Tags necselide serrrender
Check Also
उत्तर रेलवे ने होली पर्व पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए दिल्ली क्षेत्र से चलाई स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे (NR)ने होली पर्व (Holi Festival) के मद्देनज़र अपनी ...