Breaking News

केंद्र सरकार पर राहुल ने साधा निशाना, कहा:’दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन…’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को जयपुर के रामनिवास बाग में ‘युवा आक्रोश रैली’ को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी नागरिकता संशोधन कानून और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को निशाना साधा है। उन्होंने कहा ‘पीएम मोदी ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन पिछले साल एक करोड़ युवाओं की नौकरी चली गई। पीएम मोदी कही भी जाते हैं सीएए और एनआरसी की बात करते हैं, जबकि देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। जिसके बारे में वे कुछ नहीं कहते। ‘

साथ ही राहुल ने कहा ‘अगर आठ साल के बच्चे से पूछें कि क्या नोटबंदी से आपको लाभ हुआ या आपको नुकसान? तो बच्चे कहेंगे नुकसान। हम चीन के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के हालात इस देश का हर युवा जानता है, हर देश के पास कोई ना कोई पूंजी होती है भारत की सबसे बड़ी पूंजी उनके युवा हैं। हथियारों से हम अमेरिका का मुकाबला नहीं कर सकते लेकिन हमारे पास दुनिया के सबसे होशियार युवा हैं।

About News Room lko

Check Also

सभी मुस्लिमों को ओबीसी वर्ग में शामिल करने पर कर्नाटक सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं एनसीबीसी, भेजेगा समन

बंगलूरू :  कर्नाटक में पूरे मुस्लिम समुदाय को आरक्षण का लाभ देने के लिए ओबीसी ...