Breaking News

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जियो अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए लाया हैं ये धांसू रिचार्ज प्लान

आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए, Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए कई सारे स्वतंत्रता दिवस ऑफ़र्स की घोषणा की है।  अपने प्रीपेड यूजर्स के लिये जियो एक साल का प्लान लेकर आया है. टेलीकॉम की दिग्गज कंपनी, 2999 के रिचार्ज के साथ 3000 का ऑफर दे रही है.

फ्री डेटा के साथ-साथ कई सेवाएं फ्री में हैं. यह ऑफर जियो के आधिकारिक ऐप पर पहले से ही लाइव है.इस ऑफर के तहत जियो फाइबर पोस्टपेड एंटरटेनमेंट बोनांजा प्लान के सब्सक्राइबर्स को 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। चलिए डिटेल में बताते हैं आपको इस ऑफर के बारे में:

टेलीकॉम दिग्गज के पास 2,999 रुपये का वार्षिक प्रीपेड Jio प्लान है, जो हर दिन 2.5GB डेटा देता है. इसका मूल रूप से मतलब है कि यूजर्स को इस पैक के साथ कुल 912.5GB डेटा मिल रहा है.

Reliance Jio एक साल के Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन की पेशकश करता है, जिसकी कीमत 499 रुपये है. यह प्लान एक बार खरीदने के बाद 365 दिनों के लिए वैलिड रहेगा.इसके साथ ही जियो का 1 रुपए वाला प्लान भी क्लब किया गया है जिसके तहत यूजर्स को 90 दिनों के लिए 100MB डेटा ऑफर किया जा रहा है।

About News Room lko

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...