Breaking News

लंदन की सड़कों पर अपनी टोन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट करती नजर आई एमी जैक्सन, देखे ये तस्वीरे

मुंबई: एक्ट्रेस एमी जैक्सन सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एमी ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सामने आईं इन तस्वीरों में उनकी फिटनेस देखते ही बन रही हैं। एमी की ये तस्वीरें देख कोई नहीं कह सकता कि उन्होंने पांच महीने पहले एक बेबी को जन्म दिया है।

लुक की बात करें तो एमी ब्लैक क्राॅप टाॅप के साथ मैचिंग लैदर जींस और जैकेट में बेहद बोल्ड दिख रही हैं। इन तस्वीरों में वह अपनी टोन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट कर रही हैं।

लंदन की सड़कों पर एमी स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं। एमी की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो एमी एमी ने 23 सितबंर को बेबी बाॅय जन्म दिया था। जानकारी के लिए बता दें कि एमी शादी से पहले मां बनीं हैं। एमी ने बीते साल जनवरी में बताया जॉर्ज के साथ सगाई कर ली है। दोनों लिव इन पार्टनर हैं। कपल ने अपने बेटे का नाम एंड्रिआज रखा हैं। एमी आए दिन बेटे संग अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

About News Room lko

Check Also

भक्ति और भव्यता का संगम: मेगास्टार चिरंजीवी की ‘विश्वम्भरा’ का पहला गीत ‘राम राम’ हुआ रिलीज

Entertainment Desk। मेगास्टार चिरंजीवी (Megastar Chiranjeevi) की मैग्नम ओपस फिल्म विश्वम्भरा (Film Vishwambhara) पहले ही ...