Breaking News

जन्मदिन में शामिल होने जा रहे थे, हाईवे पर ट्रक ने बाइक को कुचला, सदमे में परिजन

मुरादाबाद:  जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे एक दंपती की हाईवे पर दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव सुल्ताननगर उर्फ सादकपुर निवासी यशपाल चौहान (48) और उनकी पत्नी पाकेश देवी (45) सोमवार दोपहर बाइक से अपने भांजे शिवेंद्र कुमार के पुत्र सूर्यांश कुमार के जन्मदिन समारोह में शामिल होने गांव जटपुरा जलालपुर (मुरादाबाद) जा रहे थे।

काशीपुर-मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर गांव नाखूनका (थाना डिलारी) के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में दंपती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची डिलारी पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया। भांजे शिवेंद्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष डिलारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

हादसे ने खुशी के माहौल को गम में बदल दिया। जन्मदिन समारोह की तैयारियों के बीच जब यशपाल और उनकी पत्नी के मौत की खबर पहुंची तो घर में मातम छा गया। परिजन घटना से गहरे सदमे में हैं। काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर यातायात नियमों के सख्त पालन और ट्रक चालकों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि ट्रक की पहचान हो गई है। चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

मुसलमानों को सावधान रहने की जरूररत ; प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बयान देने वालों पर एस एम यासीन बोले

वाराणसी। इधर कुछ दिनों से एक नाम निहाद मौलवी यह प्रचार करते नहीं थक रहे हैं ...