Breaking News

एक बार फिर अनुष्का शर्मा ने फैंस को दिखाई बेटी वामिका की झलक कहा -“तुम्हें देवी की शक्ति…”

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की एक झलक पाने के लिए फैंस हरदम बेताब रहते हैं। ऐसे में अष्टमी के शुभ दिन उन्होंने अपनी बेटी वामिका की एक फोटो पोस्ट की जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

वामिका ने पिंक रंग की फ्रॉक पहन रखी है। लेकिन एक बार फिर ऐसा ही हुआ जब अनुष्का ने अपनी बेटी का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है और ये नन्ही वामिका की तस्वीर पीछे से ली गई है।

अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका के साथ जो तस्वीर शेयर की है, इसमें दोनों मां-बेटी साथ में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। अनुष्का बेटी वामिका के साथ खेलती हुई हंस रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुझे हर दिन साहसी और अधिक साहसी बनाना। नन्ही वामिका ईश्कर करे कि तुम्हें देवी की शक्ति अपने अंदर मिले। हैप्पी अष्टमी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार साल 2018 में ‘ज़ीरो’ में नजर आई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ और नेटफ्लिक्स फिल्म ‘बुलबुल’ को प्रोड्यूस की थी।

About News Room lko

Check Also

अभिनेत्री वेदिका कुमार को ‘यक्षिनी’ में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मिला OTT Play Award 2025

Entertainment Desk। पेट्टा रैप, कंचना 3, मुनि, परदेसी, कालई, शिवलिंग, द बॉडी, फियर, रज़ाकार, रूलर ...