लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के एनएसएस यूनिट 3 द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह के संरक्षण में किया गया, जिसके क्रम में आज एक दिवसीय शिविर का आयोजन ककोली गांव में हुआ।
कोरोना केसों में फिर चौंकाया, देहरादून जिले में मिले इतने केस, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
शिविर में ककोली गांव के लोगों को मतदाता जागरूकता थीम के तहत जागरूक करने का कार्य किया गया। कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने ककोली गांव में जाकर लोगों को उनके मतदान के बारे में बताया और आने वाले सभी चुनावों के साथ ही भविष्य में होने वाले सभी चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने गांव वालों को एक वोट की शक्ति के बारे मे बताया और लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व यानी चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी अधिकारी डॉ शचीन्द्र शेखर, श्वेता, नदीम, आयुषी, राजकुमार, उमेर, अदीबा सहित तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।