Breaking News

हर दस में से एक व्यक्ति पीड़ित है क्रोनिक किडनी डिसीस (CKD) से

लखनऊ। मिडलैंड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के नेफ्रोलॉजी विभाग के एमडी डीएम डॉ. ए के सिंह ने कहा कि किडनी की समस्या आज के दौर की सबसे जटिल समस्याओं में से एक है। वैसे तो किडनी में समस्या होने के कई कारण है पर अगर मुझसे पूछे तो मै कहूँगा कि हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसा कारण है जिसे लोग कुछ ख़ास तवज्जो नहीं देते पर यह किडनी के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है, हाई ब्लड प्रेशर दूसरा सबसे बड़ा कारण है किडनी फेल होने का, ब्लड प्रेशर लगातार हाई रहने से किडनी के चारों तरफ की आर्ट्रीस (धमनी) कमजोर हो जाती है जिससे की किडनी फ़ैल हो जाती है इसलिए व्यक्ति को ब्लड प्रेशर का ख़ास ख्याल रखना चाहिए |

किडनी की बीमारी एक नॉन कम्युनिकेबल डिसीस ( गैर संचारी रोग) है और आज हर दस में से एक व्यक्ति क्रोनिक किडनी डिसीस (CKD) से पीड़ित है.

एल्कोहल का अत्यधिक सेवन किडनी को

अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट- नेफ्रोलॉजी डॉ अरुण  का कहना है कि आज कल के युवाओं में एल्कोहल और एनर्जी ड्रिंक्स के सेवन की मात्रा काफी अधिक पाई जाती है, जोकि किडनी को काफी नुकसान पहुंचाती है। भारत में ज्यादातर लोगो को इस बात का ज्ञान नहीं है कि एनर्जी ड्रिंक्स भी कहीं ना कहीं आपकी किडनी पर असर डालती है।

वहीं दूसरी तरफ एल्कोहल का अत्यधिक सेवन करने से वह किडनी द्वारा आपके रक्त को छानने की प्रक्रिया काफी गहरा असर डालता है और यह किडनी फेल होने का एक बड़ा कारण है। लोगों को यह ध्यान देना चाहिए कि किडनी में बीमारियों की शुरुआत एक दम से नहीं होती है। किडनी से जुडी किसी भी प्रकार की बीमारी धीरे-धीरे व्यक्ति को अन्दर से खोखला कर देती है इसीलिए समय पर इलाज और समय से पहले इसकी रोकथाम पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...