मोहम्मदी खीरी। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर निकट अस्तल मंदिर में श्री मदभागवत सेवा समिति मोहम्मदी के आयोजन में पूज्य संत श्री रविनंदन शास्त्री व्रन्दावन के मुखर विन्दु से चल रही श्री मदभागवत कथा ज्ञान गंगा का के द्वितीय दिवस के आयोजन पर आज का प्रसंग में ढूंडकरी प्रेत व उनके भाई गोवर्धन रहे।
आज कथा यजमान के रूप में अरविंद रस्तोगी, अनमोल रस्तोगी, निकुंज रस्तोगी, राजेश राठौर, रामजी गुप्ता रहे। जिसे सुनकर श्रोताओ को भगवत गीता का महत्व समझ आया। जिस पर महाराज जी ने बताया कि भगवत गीता के सुनने मात्र से ही प्राणी भवसागर को पार कर जाता है इसी से कल्याण होता है। प्राणी को भगवन नाम का हमेशा स्मरण करना चाहिए।
यज्ञ जप तप के साथ साथ मनुष्य को चलते फिरते उठते जागते स्नान करते भी भगवन नाम का स्मरण करना चाहिए। कथा यूट्यूब के माध्यम से दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक नित्य निकुंज रस चैनल से प्रसारित की जा रही है।कथा में प्रमुख रुप से अतुल रस्तोगी, विनीत गुप्ता, सुधीर शुक्ला, अवनीश यादव, सिदार्थ पांडेय, रणधीर श्रीवस्तव, रामजी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
रिपोर्ट-हरविंदर सिंह कंबोज