Breaking News

जल्द लांच होगा Oppo A78 4G स्मार्टफोन , जाने कीमत से लेकर फीचर

प्पो आजकल अपनी A सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo A78 4G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन का 5G वेरिएंट पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है। कंपनी का यह अपकमिंग 4G फोन बजट सेगमेंट में आएगा।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी देखने को मिलेगा। यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

ओप्पो ने इस फोन के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच 91 मोबाइल्स हिन्दी और टिपस्टर सुधांशु ने इसके कलर ऑप्शन के साथ खास स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार फोन ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर वेरिएंट में आ सकता है। इसके अलावा फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी दे सकती है।

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...