Breaking News

पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को किया तलब

खुद बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। साथ ही वह भारत पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप भी मढ़ रहा है। शुक्रवार को भी उसने भारत के उप उच्चायुक्त को तलब किया और संघर्ष विराम उल्लंघन के फर्जी आरोप लगाते हुए इसकी कड़ी निंदा की।
पाकिस्तान ने इस बार भारतीय सैनिकों पर बेवजह संघर्ष विराम के उल्लंघन करने और बच्चों को ले जा रहे स्कूली वैन को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।

पाकिस्तान के विदेश विभाग के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया और सार्क) मोहम्मद फैसल ने 16 दिसंबर को भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब कर एलओसी पर निकिअल सेक्टर में भारतीय सैनिकों द्वारा बेवजह संघर्ष विराम उल्लंघन और स्कूली वैन को निशाना बनाने का आरोप लगाया है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की। बयान में कहा गया है कि स्कूली वैन पर की गई फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि चार स्कूली बच्चे घायल हो गए थे।

About manage

Check Also

PM ओली ने पूर्व राजा पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया, कहा- फिर से राजशाही लाना चाहते हैं ज्ञानेन्द्र

Nepal के प्रधानमंत्री केपी ओली (KP Oli) ने पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह (Former King Gyanendra ...