असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के लिए उत्तर प्रदेश बंगाल बनेगा या बिहार? इस बार वे बंगाल वाली गलती दोहराने के मूड में नहीं हैं. लखनऊ पहुंचते ही ओवैसी ने अपने राजनीतिक फॉर्मूले का ऐलान कर दिया.
यूपी की राजनीति में भाजपा की टीम भी कहे जाने पर ओवैसी ने कहा कि भाजपा शायद यह भूल रही है कि लोगों की मौत को जनता भूलेगी नहीं। उन्होंने कहा कि राजनीति अब चलेगी विकास की। इंसानों की जान बचाने।
सब जानते हैं किसकी वजह से गंगा में लाशें बह रही हैं। किसकी वजह से बच्चे यतीम हुए हैं। भाजपा यह समझती कि कोविड से कारण जिसके परिवार में मौत हुई, क्या वह भूल जाएंगे 4 लाख से ज्यादा लोग मरे हैं। वैक्सीनेशन का नम्बर घट गया है। इसका जिम्मेदार कौन है। इसकी बात होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में एमवाई फैक्टर नहीं चलेगा. ये वही फैक्टर है जिसकी बदौलत पहले मुलायम सिंह और फिर उनके बेटे अखिलेश यादव राज्य के मुख्यमंत्री बने.असदुद्दीन ओवैसी ने आज पूर्वी यूपी के बहराइच में एआईएमआईएम के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. वे वहां गाजी सालार मसूद की दरगाह पर भी गए.