पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान ने भारत से एक बार फिर बातचीत शुरू करने की इच्छा जाहिर की। इसके लिए पीएम इमरान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि संयुक्त राष्ट्र की बैठक से अलग भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और Pakistan पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बातचीत करें।
Pakistan : बातचीत शुरू करने का औपचारिक प्रस्ताव
ज्ञात हो कि अगले महीने संयुक्त राष्ट्र के जनरल असेंबली की बैठक होनी है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों दोनों देशों के बीच नए सिरे से संबंध सुधारने के संकेत दिए थे। इसके जवाब में इमरान खान ने पीएम मोदी को यह पत्र लिखा है। इससे पहले चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत एक कदम आगे बढ़ाएगा तो वह दो कदम बढ़ाएंगे।
ये भी पढ़ें- Annie Besant : भारतीयों के लिए लड़ गई अंग्रेजों से
इमरान खान ने इस पत्र के जरिए भारत से बातचीत शुरू करने के लिए औपचारिक प्रस्ताव भेजा है। पत्र में पाकिस्तान ने 2015 में शुरू हुए द्विपक्षीय बातचीत के क्रम को दोबारा शुरू करने की बात की है।
ये भी पढ़ें- Triple Talaq अध्यादेश को मोदी कैबिनेट की मंजूरी