Breaking News

कोरोना वायरस से लड़ रहे वाशिंगटन की मदद के लिए 50 लाख डॉलर देंगे बिल गेट्स

बिल गेट्स के गेट्स फाउंडेशन ने दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ने में मदद के लिए 10 करोड़ डॉलर देने का एलान किया है।

बिल गेट्स ने यह भी कहा कि 10 करोड़ डॉलर के अलावा वाशिंगटन की मदद के लिए वे 50 लाख डॉलर देंगे। बता दें कि गुरुवार को लोगों से शांत रहने और कोरोना को लेकर एहतियात बरतने का अनुरोध करते बिल गेट्स ने ये एलान किए।

इसका फायदा यह होगा कि लोग घरों से नहीं निकलेंगे और ऐसे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या कम होगी। सामाजिक रूप से अलग रहने का तरीका साफ तौर पर कामयाब रहा।

गेट्स ने कहा कि पूरी दुनिया को आर्थिक नुकसान की चिंता तो है ही, लेकिन विकासशील देश ज्यादा प्रभावित होंगे, क्योंकि ऐसे देश अमीर देशों की तरह सामाजिक दूरी नहीं बना सकते।

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...