Breaking News

खेल में प्रतिभाग करने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है: महंत गिरीशपति त्रिपाठी

अयोध्या। डॉ भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने विजयी खिलाड़ियों को शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किया। सांसद लल्लू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सभी विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किया गया।

👉प्रदेश में तेजी से लुढ़का पारा, बरेली की रात रही सबसे ठंडी, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

खेल में प्रतिभाग करने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है: महंत गिरीशपति त्रिपाठी

इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि खेल में प्रतिभाग करने से शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है।

👉अयोध्या विश्व पर्यटन के मानचित्र पर हुई स्थापित: लल्लू सिंह

इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं को मंच मिलता है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार के प्रयासों से खिलाड़ियों में निखार आया है। जिसका परिणाम स्वरुप आज अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतर हो गया है।

खेल में प्रतिभाग करने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है: महंत गिरीशपति त्रिपाठी

बालिका कबड्डी में आनंद कबड्डी एकेडमी डाभासेमर विजेता, अयोध्या एकेडमी रानोपाली उपविजेता, पुरुष कबड्डी में आनदं कबड्डी एकेडमी विजेता, कर्पूरी ठाकुर वार्ड उपविजेता, खो-खो बालक वर्ग में एमआरडी इंटर कालेज आशापुर विजेता, राजकरन इंटर कालेज उपविजेता, खो-खो बालिका में जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति विजेता, एमआरडी इंटर कालेज आशापुर उपविजेता, वालीवाल में कर्पूरी ठाकुर विजेता, डीआरएम पब्लिक स्कूल उपविजेता, रस्साकसी के पुरुष वर्ग में आनंद कबड्डी एकेडमी डाभासेमर विजेता, केटी पब्लिक स्कूल उपविजेता रही।

खेल में प्रतिभाग करने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है: महंत गिरीशपति त्रिपाठी

100 मीटर बालिका दौड़ में इशिका वर्मा जेबीए प्रथम, इंकिता यादव आर्मी स्कूल द्वितीय, अनाया श्रीवास्तव आर्मी स्कूल तृतीय आयी। वहीं बालिक वर्ग 100 मीटर दौड़ में एजाज खान प्रथम, सौरभ सिंह द्वितीय व आदित्य उपाध्याय तृतीय आए। निर्वाचक की भूमिका में विश्वनाथ सिंह, अनूप दूबे, राकेश मौर्या, उपेन्द्र शुक्ला, विवेक सिंह, सरवर आलम, पंकज द्विवेदी शामिल थे।

👉कांग्रेस का बोया हुआ विष वृक्ष है परिवारवाद: डा दिनेश शर्मा

मौके पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष विजय गुप्ता, अवधेश पाण्डेय बादल, विकास सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, विशाल सिंह, रवि सोनकर, सुरेन्द्र यादव, सूरज सोनकर, जयप्रकाश श्रीवास्तव, डा कनक बिहारी पाठक, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रताप सिंह 

About Samar Saleel

Check Also

फिट इण्डिया वीक समारोह 2024 में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने स्वयं को फिट रखने की शपथ ली

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो एनबी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में ...