Breaking News

12 मई तक ठप रहेगी Go First एयरलाइन की उड़ाने, यात्री जान ले पूरी खबर

स्वैच्छिक दिवाला समाधान याचिका दायर करने वाली एयरलाइन Go First ने अब 12 मई 2023 तक के लिए विमान सेवाएं रद्द कर दी है। इससे पहले एयरलाइन ने 9 मई तक के लिए विमान सेवाएं रद्द की थी। बता दें कि गो फर्स्ट ने पहली बार 3 से 5 मई तक के लिए विमान सेवाओं को ठप कर दिया था।

बीते दिनों अचानक उड़ानें निलंबित करने के फैसले के बाद डीजीसीए ने गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नियामक ने इस नोटिस में कहा-गो फर्स्ट ने 15 मई तक अपनी उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग रोकने की सूचना है।

एयरलाइन ने कहा है कि वह या तो यात्रियों को टिकट का पैसा लौटाएगी या उन्हें भविष्य की तारीख में उड़ान की अनुमति देगी। इसके बाद गो फर्स्ट ने टिकट के पैसे रिफंड करने की बात कही। इस पर डीजीसीए ने एयरलाइन से मौजूदा नियमनों के तहत निर्धारित समयसीमा में टिकट का पैसा लौटाने का निर्देश दिया है।

एयरलाइन ने ट्विटर पर लिखा- परिचालन संबंधी कारणों से गो फर्स्ट की 12 मई 2023 तक की उड़ानें रद्द हैं। आपको हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं और अधिक जानकारी के लिए पर जाने का अनुरोध करते हैं। किसी भी प्रश्न या चिंता के लिए हमसे संपर्क करें।

About News Room lko

Check Also

सीएमएस शिक्षकों का हुआ भव्य सम्मान शिक्षकों ने निकाला चरित्र निर्माण मार्च

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ आज सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ...