Breaking News

होली मिलन कार्यक्रम में फाल्गुन की बहार के साथ भक्ति व नृत्य की मस्ती में डूबे लोग

लखनऊ। रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे…”पर डांसेशन स्टूडियो के बच्चों के नृत्य से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध।गोमतीनगर विवेक खण्ड 3&4 जनकल्याण समिति के अभिषेक मेमोरियल पार्क, विवेक खण्ड, गोमतीनगर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ रावेन्द्र रावत की गणेश वंदना “जय देवा श्री गणेशा…” से हुआ। होली मिलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने होली के रंग मस्ती से भर दिए।

होली मिलन

अर्चना त्रिगुणायत के “आये गयो फाग, सम्भालो रे चुनरिया”, मीरा श्रीवास्तव के “अबकी फागुन में ये रंग उड़े…” होली गीतों से महफ़िल में चार चांद लग गए। मुकेश कुमार ने अपनी ग़ज़ल “मुझे कोई तमन्ना ही नहीं..” सुनाई। मीरा श्रीवास्तव के “आज कृष्ण मुझे बांसुरी सुना दे..” तथा सरिता अग्रवाल के “कब आओगे मेरे भगवन…” से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया।

नवजात में Down Syndrome का है खतरा तो रहें सतर्क- डॉ पुरी

आरकेएस बाजपेई की हंसिकाओं से सारा प्रांगण हंसी में डूब गया। सुमन मिश्रा की ननद भौजाई की ठिठोली “हाय दैय्या ननद चिरैया बन कर आये गई” सभी को भा गई। छोटी बच्चियों जैवी जैतली और पलक सिंह के डांस ने सबका मन मोह लिया। डांसेशन स्टूडियो की डायरेक्टर सरिता त्रिपाठी के निर्देशन में उनके सहयोगियों ने नृत्य से मनमोह लिया।

होली मिलन

कार्यक्रम में विवेक खण्ड के वरिष्ठ नागरिक अनिल कुमार त्रिगुणायत, डांसेशन स्टूडियो की डायरेक्टर सरिता त्रिपाठी, निवेदिता श्रीवास्तव तथा सभी प्रतिभागियों को आशुतोष टण्डन के कर कमलों से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरिक दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव बीमारी के कारण उपस्थित नहीं हो सके थे, उनको समिति के पदाधिकारी घर पर जाकर सम्मानित करेंगे।

भाषा विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 पर संगोष्ठी का आयोजन कल से

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष टण्डन “गोपाल जी”, विधायक एवं पूर्व नगर विकास मंत्री का स्वागत सचिव रूप कुमार शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि आशुतोष टण्डन ने विभिन्न प्रकार से होली मनाने के सम्बन्ध में बताया तथा समिति के कार्यकलापों की प्रशंसा की। इस अवसर पर बोलते हुए समिति के अध्यक्ष इं. वीके मिश्र ने विधायक एवं पूर्व नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन के द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

होली मिलन

समिति के सचिव रूप कुमार शर्मा ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की समस्याओं का निवारण स्वतंत्र समिति के माध्यम से किया जा रहा है तथा समिति, आशुतोष टण्डन, विधायक एवं पूर्व नगर विकास मंत्री, पार्षदगण तथा सम्बन्धित विभागों के सहयोग से जन समस्याओं का निवारण निरन्तर करा रही है।

एके खण्डेलवाल, वीके पाण्डेय, राजेश अधौलिया, एसके मुखर्जी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ जेपी मिश्रा, केआर गुप्ता व अन्य सदस्यों ने सभी आगंतुकों का गुलाल लगाकर स्वागत किया। डॉक्टर दीपाली उपाध्याय, ओरोगोस डेण्टल के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सेफ्टी किट, जिसमें डेटॉल व सैनिटाइजर शामिल है, का वितरण किया गया।

होली मिलन

गोमतीनगर विवेक खण्ड 3&4 जनकल्याण समिति के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में पार्षद संजय सिंह राठौर, राम कृष्ण यादव, केके जायसवाल, आलोक मिश्रा, अमरेंद्र राय, रण विजय सिंह, अमित श्रीवास्तव सहित विवेक खण्ड 3 व 4 के सदस्य सपरिवार, गणमान्य नागरिक, महिलाओं, बच्चों सहित लगभग 300 लोग उपस्थित रहे।

होली मिलन कार्यक्रम का मंच संचालन सुब्रत रॉय, कार्यक्रम का संचालन निवेदिता श्रीवास्तव तथा मंच पर अनन्या शर्मा ने सहयोग किया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने सुरुचिपूर्ण भोजन का लुत्फ उठाया।

होली मिलन

सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर छलका पिता का दर्द, कहा पंजाब में योगी सरकार होती तो ऐसा न होता…

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...