रायबरेली। पीईटी परीक्षा में दूसरे दिन जिले के 31 केंद्रो पर 29520 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 16183 बच्चों ने पीईटी की परीक्षा में प्रतिभाग किया। जिसमें 13337 ने यह परीक्षा छोड़ दी। जिले में 54.8 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
कंट्रोल रुम में लगाए गए प्रभारी जय सिंह ने कि जिले के 31 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को दो पालियों में पीईटी परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रथम पाली की परीक्षा प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ होकर 12 बजे तक सम्पन्न हुई।जिसमें कुल 14760 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 8204 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 6556 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में अपरान्ह 3 बजे से प्रारम्भ होकर 5 बजे तक सम्पन्न हुई। जिसमें कुल 14760 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 7979 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 6781 अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में कुल 54.8 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए।
प्रभारी जयसिंह ने बताया दोनो दिन परीक्षा में कोई व्यवधान नही आया। कंट्रोल रुम में कोई भी इस तरह की सूचना नही मिली है। जिले में दस सेक्टर बनाकर, सेक्टर अनुसार मजिस्ट्रेट आदि की ड्यूटी रही। परीक्षा में कोई विभाग चुस्त नजर आया।
स्टेशन पर ही काटी रात
वाराणसी से आये रवि ने बताया की रात में ही आ गए थे कही कुछ समझ नही आया तो स्टेशन पर ही रात बिताई। सुबह सेंटर पर पहुंचे। बहुत ही टेंशन थी जब सेंटर मिला व पेपर हो गया तब कुछ राहत मिली।
इतनी दूर सेंटर बनना ठीक नही
वाराणसी से आई ज्योति, सीमा प्रजापति ने बताया हम लोग वाराणसी से आए हैं। साथ में हमारे पापा भी आये हैं हम लोगों का सेंटर इतनी दूर बना दिया इससे हम लोगों को बहुत दिक्कत हुई या तो अपना जिला बना देते या जिले से जुड़े किसी जिले में यह परीक्षा करा देते इत्ती दूर भेजना उचित नही है। सारी व्यवस्थाएं हैं तो फिर दूर बनाने का कोई मतलब नही है। यह केवल हम लोगों को परेशान करने का तरीका सरकार ने निकाला है। दूरी की वजह से काफी बच्चियाँ परीक्षा देने नही आ सकी। सभी बच्चों में सेंटर दूर होने का दर्द छलका और उन्होने ने अपना दर्द बयां किया।
न टिकट मिला, न सीट, रिजर्वेशन भी बेमानी
पीईटी अभ्यर्थी दीपक , सुरेश ,अनिकेत आदि ने बताया की हम लोग वाराणसी से आए हैं। ट्रेन से रिजर्वेशन भी करवाया लेकिन हम लोगों को सीट अपनी सीट भी नही मिली रिजर्वेशन का कोई मतलब नही निकला हम लोग खड़े हो कर पूरा सफर किए। परीक्षा केंद्र पर तो नींद सी आ रही थी। उत्कर्ष व नरेश ने बताया हम लोगों को तो टिकट भी नही मिला न ही सीट ही मिली हम लोग किसी तरह खड़े हो कर आए।
पेपर देख कर दूर हो गई थकान
पीईटी अभ्यर्थियो से बात की गई तो सभी ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी। काजल ने बताया की पेपर ठीक हुआ। दीप्ति ने बताया पहले तो दर लग रहा था पर पेपर देख कर राहत मिली पेपर ठीक हुआ। ऐसा लगा लगा की जैसे सारी थकान दूर हो गई। शिवानी बाजपेई ने बताया पूरे सवाल कर दिए हैं जो होगा देखा जायेगा।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा