Breaking News

कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभावों का आरोप लगाने वाली याचिका खारिज; कहा- सिर्फ सनसनी पैदा करना मकसद

कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभावों का आरोप लगाने वाली याचिका खारिज; कहा- सिर्फ सनसनी पैदा करना मकसद

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें कोविड-19 टीकों (COVID-19 Vaccines) के कार खून के थक्के जमने का आरोप लगाया गया था। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने याचिका पर सुनवाई की। पीठ ने कहा कि याचिका केवल सनसनी पैदा करने के लिए की गई थी।

Please watch this video also 

पीठ ने क्लास एक्शन दायर करने के लिए कहा। उन्होंने आगे कहा, “यह भी समझने की कोशिश करें कि अगर आपने वैक्सिन नहीं ली तो इसका दुष्प्रभाव क्या हो सकता है। हम इस मुद्दे को उछालना नहीं चाहते हैं। यह केवल सनसनी पैदा करने के लिए किया गया था।” याचिका प्रिया मिश्रा और अन्य याचिकाकर्ताओं द्वारा दायर की गई थी।

About News Desk (P)

Check Also

समकालीन मूर्तिशिल्प लखनऊ के सुंदरीकरण में विशेष सहयोग करेंगे- वंदना सहगल

लखनऊ। वास्तुकला एवं योजना संकाय, टैगोर मार्ग परिसर में पिछले पांच दिनों से शैल उत्सव ...