Breaking News

सरकार का तौफा, सस्ते होंगे Petrol-Diesel के दाम

प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई से त्रस्त जनता के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बड़ा ताहफा दिया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया कि सरकार 1.5 रुपए तक एक्साइज ड्यूटी कम करेगी। वहीँ उन्होंने बताया कि तेल कंपनियां भी प्रति लीटर Petrol-Diesel पर 1 रुपए कम करेंगी।

अंतरराष्ट्रीय वजहों से बढ़ रही Petrol-Diesel की कीमतें

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने के लिए सरकार की तरफ से कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नजर रखने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।

  • अरुण जेटली ने कहा की देश में तेल की कीमतों में उछाल अंतर्राष्ट्रीय वजहों से बढ़ रही हैं। जिसका असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है।

अरुण जेटली ने कहा कि पिछले साल जब तेल की कीमतें बढ़ रही थीं तब सरकार ने अक्टूबर के महीने में तेल से एक्साइज ड्यूटी को कम किया था। वित्त मंत्री ने बताया कि एक्साइज ड्यूटी कम करने से सरकारी खजाने पर 10500 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

  • उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकारें भी 2.5 रुपये तक वैट कम करती हैं तो आम आदमी को एक लीटर ईंधन पर 5 रुपये का फायदा होगा।

About Samar Saleel

Check Also

इस्राइली कंपनी बनाएगी भारत में आईपी फोन, सालाना करेगी 80 करोड़ रुपये का निवेश

इस्राइल की एकीकृत संचार कंपनी तादिरन टेलीकॉम भारत में आईपी टेलीफोन बनाने की योजना बना ...