औरैया। बेला थानाक्षेत्र के गांव जीवा सिरसानी के दो दर्जन से अधिक आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को मुख्यालय पहुंचे। गांँव में सड़कों पर भर रहे नालियों के गंदे पानी की निकासी कराये जाने को लेकर अपर जिलाधिकारी न्यायिक एमपी सिंह को प्रार्थनापत्र दिया है।
जीवा सिरसानी के ग्रामीणों ने दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके घरों से निकलने वाली नालियों के गंदे पानी को गांँव के ही दबंग लोगों ने जबरन रोक दिया है। यहां तक कि दबंग लोग ग्राम समाज की जगह पर भी कब्जा कर रहे हैं।
जिस कारण लगभग दो दर्जन घरों का पानी नालियों और सड़कों पर भर गया है।ऐसी स्थिति में उन लोगों के बच्चों और महिलाओं का घर के बाहर निकलना दूभर हो गया है। नालियों में भरा गंदा पानी सड़ांध मार रहा है। जिससे गांव में बीमारियां फैल सकती है। एडीएम ने प्रार्थना पत्र लेकर जांच करवाकर कारवाई करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान रहीश अली, अब्दुल्ला फारूख, रानी बेगम, शाहवानो, संदीप यादव, मुहम्मदी बेगम, रशीद अली, अवधेश व अमर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर