लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Students छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद के माध्यम से अपनी नाकामियों को छिपाने का सफल प्रयास करते हुये कहा है कि एक आध परीक्षा में कुछ इधर उधर हो जाये तो जिंदगी ठहरती नहीं है। इस वाक्य से ही यह स्पष्ट होता है कि वे देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि अपने सम्पूर्ण कार्यकाल में जो वायदे पूरे नहीं कर सके उसके लिए ही वह पुनः प्रयासरत हैं।
Students की परीक्षा और देश के नेता की परीक्षा
वास्तविकता यह है कि छात्रों Students की परीक्षा और देश के नेता की परीक्षा में बहुत अंतर होता है क्योंकि कक्षा की परीक्षा में पाठ्यक्रम निष्चित होता है परन्तु देश का पाठ्यक्रम विस्तृत एवं असीमित होता है जिसमें सफल होना एक प्रधानमंत्री के लिए आवश्यक है।
डॉ. अहमद ने कहा कि देश में विद्यार्थियों अभिभावकों एवं शिक्षकों का वर्ग बडा है और इस वर्ग के लोग ही समाज के पोशक है। प्रधानमंत्री इस वर्ग को अपनी ओर से शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं जबकि शिक्षकों का अपार जनसमूह समाज को षिक्षित करने का कार्य करता चला आ रहा है जिसमें नरेन्द्र मोदी भी एक विद्यार्थी की तरह रह चुके हैं।
यह कहना अतिशयोक्ति न होगा कि उन्होंने “सूरज को दीपक दिखाने की नाकाम कोशिश की है” देश के समक्ष नरेन्द्र मोदी ने स्वयं अपनी ओर से कालाधन वापस लाने, पाकिस्तान को एक के बदले दस सिर का सबक सिखाने, मंहगाई पर नियंत्रण करने, दो करोड युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने, किसानों को उनकी लागत का दुगुना मूल्य देने, गंगा की सफाई, बुलेट ट्रेन चलाने, डिजिटल इण्डिया बनाने जैसे तमाम पाठ्यक्रम जनता के सामने रखे थे परन्तु किसी एक में भी वे उत्तीर्ण नहीं हुये। यही कारण है कि इस बडे जनसमूह के माध्यम से अपनी असफलता को छिपाने का असफल प्रयास कर रहे हैं।
रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता भली प्रकार प्रधानमंत्री के जुमलों की समीक्षा कर चुकी है जो केवल झूठ का पुलिंदा साबित हो चुके हैं और इनका रिपोर्ट कार्ड 2019 के चुनाव में देश की जनता इन्हीं को थमा देगी। निश्चित रूप से देश के चैकीदार को अपना झोला उठाकर तैयार रहना है।
जार्ज फर्नाडिस के निधन पर रालोद ने जताया शोक
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री व प्रख्यात समाजवादी नेता जार्ज फर्नाडिस के निधन पर एक शोक सभा आयोजित की गयी जिसमें रालोद नेताओं द्वारा प्रार्थना की गयी कि दुख की इस घडी में शोक संतप्त परिवार को अपार दुख सहन करने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को परम शान्ति प्रदान करें।
रालोद प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद, राष्ट्रीय महासचिव शिवकरन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, प्रदेश महासचिव जयप्रकाश वर्मा, प्रदेश सचिव बी.एल. प्रेमी, मनोज सिंह चैहान, चन्द्रकांत अवस्थी, प्रीति श्रीवास्तव, अभिजीत श्रीवास्तव, राजवर्धन सिंह परमार, रामदीन भारती, हरपाल यादव आदि रालोद नेताओं ने दुख व्यक्त किया।