समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जिंदगी में कई बार प्रयोग असफल होते हैं लेकिन इससे उसकी कमियों का अंदाजा लग जाता है। उन्होंने नाम लिए बिना इशारों में बता दिया है कि वे मायावती के साथ भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि अब राजनीति का रास्ता खुला हुआ है।
यादव ने कहा कि मैं साइंस का छात्र रहा हूं। कई ट्रायल होते हैं। कई बार आप कामयाब नहीं होते हैं, लेकिन कम से कम आपको कमी पता चल जाती है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि आदरणीय मायावतीजी के लिए मेरे मन उतना ही सम्मान है जितना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान था।
अखिलेश ने आगे कहा कि जहां तक सवाल गठबंधन का है अकेले लड़ने का है अब रास्ता राजनीति में खुला है। अगर गठबंधन में उपचुनाव में अकेले-अकेले लड़ रहे हैं तो मैं पार्टी के सभी नेताओं से राय मशविरा करके आगे की रणनीति बना लूंगा।