Breaking News

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया शोक, ट्वीट में कही ये बात

बालीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया। महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानदारी दी। अमिताभ ने लिखा कि इस खबर से वह टूट गए हैं। ऋषि कपूर के निधन पर देश भर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

पीएम मोदी ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए लिखा है, “कई चेहरों वाले, प्रिय और जिंदादिल… ये ऋषि कपूर जी थे। वह टैलेंट का पावरहाउस थे। मैं हमेशा उनके साथ हुई बातचीत याद करूंगा, सोशल मीडिया की भी। वह फिल्‍मों और भारत की तरक्‍की को लेकर पैशनेट थे।”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने लिखा, ऋषि कपूर के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ है। उनके सदाबहार और प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व तथा ऊर्जा के कारण यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे नहीं रहे। उनका निधन सिने जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘द फॉरगॉटन आर्मी’ के लिए शाहरुख ने नहीं लिए थे पैसे, कबीर ने बताया- आजाद हिंद फौज से है कनेक्शन

फिल्ममेकर कबीर खान इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ अपनी आगामी निर्देशित फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ...