प्रतापगढ़। देश भर में व्याप्त कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार से लेकर समाज तक लोगों को घर दे रहने की सलाह दे रहा है। ऐसे में नन्हें युद्ध वीरों ने अलग-अलग वेशभूषा धारण कर लोगों को इस वायरस से बचने के उपाय बताना शुरू कर दिया है।
जनपद प्रतापगढ़ की ऐसी ही एक नन्हीं डॉक्टर पंखुड़ी ने लोगों को वायरस से सावधानी बरतते हुए कुछ इस अंदाज में इससे बचाव का तरीका सुझाया।
डॉक्टर की ड्रेस में लोगों से मुखातिब हुई पंखुड़ी ने बताया है कि लॉक डाउन के दौरान लोग अपने घरों में रहें। थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर अपने हांथो को सेनेटाइजर व साबुन से साफ करें। किसी आपात स्थिति में यदि लोग घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क का प्रयोग करें। दुकान व मार्केट में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें।
इस नन्ही डॉक्टर की सलाह पर सभी ने सोशल मीडिया पर एकमत होते हुए उसकी सलाह मानने का प्रण लिया है और आप ने……???
रिपोर्ट-विश्वजीत सिंह