Breaking News

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा कहा-“सांसद भी खेलेंगे खेल, सूर्य नमस्कार स्पर्धा…”

खेलों का नाम सुनते ही हमारे जेहन में बड़े-बड़े मैदान चुस्त-दुरुस्त खिलाड़ी उभरते हैं लेकिन अब खेलों का नाम सुनकर संसद भवन तमाम सांसद आपके दिमाग में आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी है कि अब संसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद खेल स्पर्धा, तंदरुस्त बाल स्पर्धा सूर्य नमस्कार स्पर्धा का आयोजन करने का आह्वान किया है. इस आह्वान से खेल प्रेमी खुश हैं.

आपको बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के बीच में मंगलवार को अचानक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संसदीय दल की बैठक बुला ली गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में शामिल होकर बीजेपी सांसदों से मुलाकात की कई मुद्दों पर चर्चा की.

खेलों को लेकर की गई घोषणा पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं. हालांकि संसद खेल स्पर्धा किस तरह होगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें कुछ खेल होंगे, जिसमें सांसद या संसद से जुड़े अन्य कर्मचारी भाग ले सकेंगे.

About News Room lko

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...