Breaking News

कार्तिक पूर्णिमा पर मोदी का काशी प्रवास

कोरोना काल में नरेंद्र मोदी ने अनेक बार अपने निर्वाचन क्षेत्र काशी के लोगों से वर्चुअल संवाद किया है। इस दौरान उन्होंने अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास भी किया है। इसी महीने काशी को उन्होंने छह सौ चौदह करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी थी।

तब मोदी कहते थे कि इन सभी अवसरों पर वह काशी में रहना चाहते थे। लेकिन कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो रहा है। कोरोना की शुरुआत के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी काशी प्रवास पर पहुंच रहे है। इसके लिए उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा का दिन चुना है। इस दिन यहां देव दीपावली पर्व मनाया जाता है। नरेंद्र मोदी इसमें सहभागी होंगे।

वह सारनाथ में ध्वनि प्रकाश व्यवस्था का अवलोकन करेंगे। इसके अलावा अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास करंगे। वाराणसी भ्रमण के अवसर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 के हण्डिया-राजा तालाब खण्ड का 6-लेन चैड़ीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर धाम परियोजना स्थल भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री जी राजघाट, वाराणसी में आयोजित ‘देव दीपावली’ महोत्सव में सम्मिलित होंगे तथा लेज़र शो भी देखेंगे। प्रधानमंत्री जी सारनाथ पुरातत्व परिसर में लाइट एण्ड साउण्ड शो का अवलोकन भी करेंगे।

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी रविवार को करेंगे भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान का शुभारम्भ

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान (Ambedkar Samman Abhiyan) ...