Breaking News

पन्द्रह हजार के इनामी दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार पुलिस ने रविवार को नावालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार युवक पर 15 हजार का इनाम भी पुलिस विभाग ने घोषित किया था. काफी समय से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

थाना लाइनपार प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि करीव चार माह पहले थान क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाली नावालिग किशोरी के साथ आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था. आरोपी राज मिस्त्री का काम करता है, जिसका नाम साहिल पुत्र शमशुद्दीन है जो कि थाना रसूलपुर टंकी के पास रहता है।

आरोपी ने पीड़िता के यहां काम किया था.रात में इसी दौरान रात में मौका पाकर आरोपी ने नावालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. आरोपी पर एसएसपी की तरफ से 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. रविवार को पुलिस ने आरोपी को मीरा चौराहा जयना चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा 

About Samar Saleel

Check Also

शुक्रवार को 1335 ग्राम पंचायतों में किया गया ग्राम चौपालों का आयोजन

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के निर्देशन में ...