बछरावां/रायबरेली। मौजूदा पंचायती चुनाव में मादक पदार्थों के प्रयोग पर रोक लगाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिस प्रकार पुलिस धड़ाधड़ छापे मार रही है वह अपने आप में ऐतिहासिक है।इसी क्रम में बछरावां थानाध्यक्ष राकेश सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि शिवगढ़ थाना अंतर्गत नेबुलापुर मजरे कुंभी में काफी दिनों से एक अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है।
उन्होंने तत्काल एसपी को अवगत कराया और उनके दिशा निर्देशन में आबकारी निरीक्षक कीर्ति प्रकाश पांडे तथा सर्विलांस टीम के प्रभारी अमरेश त्रिपाठी की एक टीम गठित हुई। टीम बनाकर चिन्हित स्थान की घेराबंदी कर दी गई फैक्ट्री के अंदर मौजूद अपराधियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया परंतु पुलिस की सक्रियता के चलते उन्हें सफलता नहीं मिली।
पुलिस को मौके पर शैलेंद्र जयसवाल उर्फ बिक्कू निवासी बैती थाना शिवगढ़, नवीन जयसवाल पुत्र निवासी पुरेमितीई थाना हैदरगढ़ बाराबंकी, देशराज प्रजापति निवासी बसंतपुर थाना शिवरतन गंज अमेठी, विजय सिंह निवासी कुबई थाना हैदरगढ़ बाराबंकी ,माताफेर यादव निवासी नेबुलापुर मजरे कुंभी थाना शिवगढ़ एवं हेमा उर्फ लतीफ निवासी उनसारी तकिया थाना हैदरगढ़ को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को मौके से 189 पेटी में विभिन्न कंपनियों के पर लगी हुई 8505 पव्वा अर्थात 1701 लीटर शराब प्राप्त हुई इसी के साथ विभिन्न कंपनियों के 20000 रैपर 17000 ढक्कन 8 बड़े ड्रम दो छोटे ड्रम 5 लीटर स्प्रिट भी प्राप्त हुई।
पुलिस को एक बोलेरो, एक स्कॉर्पियो, एक टाटा हेक्सा गाड़ी भी प्राप्त हुई।पुलिस के अनुसार इन गाडियों का प्रयोग अवैध शराब की सप्लाई के लिए किया जाता था।गिरफ्तार अभियुक्तों में शैलेंद्र सिंह इससे पूर्व भी जेल जा चुका है। नवीन जायसवाल कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है जो कई बार जेल जा चुका है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा