डलमऊ/रायबरेली। बीते 2 दिसंबर को डलमऊ कोतवाली में तैनात कोतवाल श्रीराम द्वारा एक पत्रकार से मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस महकमा आरोपी कोतवाल को बचाने में जुटा हुआ है । पीड़ित पत्रकार ने बताया कि 2 दिसंबर को समाचार संकलन के लिए कोतवाली गया था।
लेकिन कोतवाली पहुंचते ही मैंने देखा कि कोतवाल की गाड़ी परिसर में खड़ी है लेकिन कोतवाल एक स्थानीय नेता की गाड़ी में बैठ कर निकल रहे हैं, जिसका वीडियो मैंने सूट कर लिया वीडियो बनाए जाने की जानकारी होते ही तिल मिलाएं कोतवाल ने अभद्रता कर मोबाइल छीन लिया।
जबरन उस वीडियो को डिलीट करा दिया जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को फोन पर व क्षेत्राधिकारी डलमऊ आरपी शाही को लिखित प्रार्थना पत्र देकर की। लेकिन अभी तक आरोपी कोतवाल पर कोई कार्यवाही नहीं की गई पीड़ित ने डीजीपी व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर अभद्रता करने वाले कोतवाल पर कार्यवाही की मांग की है। वही इस बाबत डलमऊ क्षेत्राधिकारी आरपी शाही से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा।