अयोध्या। साइबर सेल ने एआर एकेडमिक इंटर कॉलेज गोसाइगंज के स्कूल में शुक्रवार को विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया।
👉सड़कों के बगैर गांवों का विकास सम्भव नहीं, अयोध्या विधायक ने 34 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास
गोसाइगंज थाने के निरीक्षक अपराध ईश नारायण मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध चरम पर है। आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। इसे रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। सभी लोगों को यह समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बड़े चालाक होते हैं। बड़े सोशल प्लेटफार्म को सावधानी व सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए।
थाने के कम्प्यूटर सेल के प्रभारी यशवंत यादव ने विद्यार्थियों को फेसबुक हैकिंग, बारकोड़ के माध्यम से होने वाले फ्राड, वाट्सएप हैकिग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप इत्यादि इंटरनेट मीडिया साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में छात्रों से जागरूक रहने के लिए कहा।
सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमेट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, इंटरनेट मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी काल, अनजान वाट्सएप वीडियो काल, आनलाइन लोन देने वाले एप, इंटरनेट मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने व यूपीआइ संबंधित फ्राड के प्रति भी छात्रों को जागरूक किया।
इस मौके पर सब इंस्पेक्टर एमपी सचान, वीना पांडेय, कांस्टेबल अर्चना यादव, रवि पांडेय मौजूद रहे। विद्यालय के प्रवन्धक ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य सुनील वर्मा ने थाना स्टाफ को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह