Breaking News

प्रदूषण निवारण के उपाय

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ द्वारा लखनऊ वायु प्रदूषण एवं स्मॉग की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए वायु गुणवत्ता सुधार की दिशा में प्रभावी निवारक उपाय निरन्तर किए जा रहे है। इस क्रम में नगर में स्थापित व संचालित सी.ए.ए.क्यू.एम.एस से प्राप्त प्रदूषण संबंधी आंकड़ों में सुधार लाये जाने हेतु नगर निगम लखनऊ द्वारा पूर्ण क्षमता के साथ प्रयास किए जा रहे है। इस क्रम में नगर के समस्त क्षेत्रों में हॉट स्पॉट को चिन्हित कर निर्माण कार्य, बिल्डिंग मैटेरियल,रोड डस्ट, इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र में प्रदूषण, ट्रैफिक जाम एवं कूड़ा जलाने इत्यादि से उत्पन्न वायु प्रदूषण को विभिन्न विभागों के समन्वय एवं सहयोग से नियंत्रित किये जाने की दिशा में नगर निगम लखनऊ प्रयासरत है।

नियंत्रक उपायो के अंतर्गत मुख्य मार्गो व निर्माण स्थलों पर व्यापक रूप से पानी का छिड़काव,निर्माणाधीन भवनों को ग्रीन मैट से कवर कराया जाना इत्यादि बिन्दुओं के माध्यम से नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर में वायु प्रदूषण कम किए जाने के उपाय संबंधी कार्यवाही निरन्तर जारी है। इसके दृष्टिगत महापौर संयुक्ता भाटिया के नेतृत्व एवं नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में नगर निगम लखनऊ द्वारा वायु प्रदूषण की रोकथाम में योजित समस्त संसाधनों को रैली के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे से रवाना किया गया।

वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु उक्त रैली में नगर निगम की 08 एंटी स्मॉग गन/स्प्रिंकलर्स, 40 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रिंकलर्स, 08 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन व अन्य संसाधन सम्मिलित हुए। इस रैली के माध्यम से वायु प्रदूषण के रोकथाम के वृहद अभियान के आरम्भ के साथ-साथ आम नागरिको को वायु गुणवत्ता के संबंध में जागरुक भी किया जायेगा। उपरोक्त समस्त वाहनों द्वारा निर्धारित रूटवार निम्नलिखित क्षेत्रों में छिड़काव किया गया :-

A)- क्षतिग्रस्त मार्ग, गढ्ढायुक्त एवं कच्ची सड़क-
1 शिवाजी मार्ग, सुन्दरबाग, मकबूलगंज, घसियारी मंडी, नाका हिन्डोला,
2. बेलदारी लेन, लालबाग, निकट नावेल्टी सिनेमा
3. कैसरबाग ऑफिसर्स कॉलोनी, अमीनाबाद
4. छोटा क्रासिंग, बीएन रोड, लालबाग
5. यूपीएसआरटीसी हेड क्वार्टर, हजरतगंज, प्रेम नगर, हजरतगंज
6. शाहनजफ रोड, सारंग मनोर, हजरतगंज
7. स्वास्थ्य भवन, कैसरबाग
8. गांधी भवन कैसरबाग,
9. सप्रू मार्ग, प्रेम नगर, हजरतगंज
10. ’टेक्नो क्राफ्ट सॉल्यूशन, क्रिएशन स्क्वायर, राणा प्रताप मार्ग, हजतरगंज
11. प्रेम नगर, हजरतगंज
12. महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज
13. एफ.सी.आई. रोड टिकैत रोड
14. मिल रोड, गुड शेड रोड
15. मालवीय नगर, ऐशबाग रोड
16. कोठारी बंधु मार्ग, टिकैत रोड
17. गौरी शंकर श्रीवास्तव मार्ग
18. मिनी स्टेडियम रोड
19. महात्मा गांधी मार्ग नरपतखेड़ा

B)- कचरा एवं ठोस अपशिष्ट डम्पिंग स्थल

1. सेक्टर-8 विकास नगर
2. किंग्स कोर्ट से सपना होटल रोड, गोमती नगर,
3. फायर स्टेशन से सेंट मैरी स्कूल, वास्तुखंड, गोमती नगर, लखनऊ
4. टेढीपुलिया से सेंट मैरी स्कूल अस्पताल
5. पुरनिया चौराहा से आई.डी. चौराहा रोड
6. इंजीनियरिंग कालेज चौराहा से 60 फिट रोड,
7. तुलसीदास मार्ग, तालकटोरा रोड, तेजीखेड़ा रोड
8. मीना बेकरी रोड

C)- प्रदूषण मापन सेंसर

1. तालकटोरा रोड इंडस्ट्रियल रोड
2. सेन्ट्रल स्कूल
3. लालबाग
4. गोमती नगर
5. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय
6. कुकरैल पिकनिक स्पाट

D)- एकत्रित निर्माण सामग्री

1. तालकटोरा रोड टिकैतगंज, ऐशबाग
2. रामप्रसाद खेड़ा, आलमबाग
3. हैदरगंज, निकट खाला बाजार, आयुर्वेदिक अस्पताल
4. भूसामंडी, ऐशबाग
5. लवकुश मार्ग, न्यू हैदरगंज, राजाजीपुरम,
6. एस.आर. काम्प्लेक्स, ग्राउंड फ्लोर, कोठारी बंधु
7. मोहान रोड, राजाजीपुरम मेहंदीगंज
8. मिल रोड इंडस्ट्रियल एरिया, ऐशबाग
9. मिल रोड, ब्लाक बी, राजाजीपुरम,
10. मिल रोड, मालवीय पल्ली ऐशबाग
11. लवकुश मार्ग टिकैतगंज
12. राणा प्रताप मार्ग
13. कैपर रोड, कैसरबाग आफिसर्स कालोनी
14. मलका गति गेट, हिवेट रोड, घसियारी मंडी
15. छोटा क्रासिंग बीएन रोड, लालबाग

E)- निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट डम्पिंग स्थल

1. राणा प्रताप मार्ग,
2. कैपर रोड, केसरबाग अफिस कॉलोनी,
3. मलका गेट हीवेट रोड घसियारी मंडी, नाका हिंडोला
4. छोटा क्रासिंग बीएन रोड, लालबाग
5. वाला कदर रोड, कैसरबाग
6. गोयल भवन, शिवाजी मार्ग, नाका हिन्डोला
7. कैसरबाग सर्किल, अमीनाबाद
8. शिवाजी प्लाजा, शिवाजी मार्ग, सुंदरबाग, मकबूलगंज,
9. टेक्नो क्राफ्ट साल्यूशन, क्रिएशन स्क्वायर, राणा प्रताप मार्ग
10. महात्मा गांधी मार्ग, नरपतखेड़ा
11. महात्मा गांधी मार्ग, गांधी आश्रम के विपरीत
12. गुड शेड रोड
13. तुलसीदास मार्ग, तालकटोरा रोड, तेजीखेड़ा रोड

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...