Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय में 14 और 15 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

लखनऊ। अर्थशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 14 और 15 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमीनार “विज़न विकसित भारत @2047 के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और सतत विकास लक्ष्य” कि आयोजन समिति कि बैठक संपन्न हुई। सेमीनार आयोजन समिति की समीक्षा-तैयारी बैठक में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने बताया कि इस राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) 14 फरवरी को प्रातः 11:30 बजे करेंगे।

नगर विकास मंत्री ने वर्चुअल बैठक में दिए स्वच्छता, ट्रैफिक एवं विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश

लखनऊ विश्वविद्यालय में 14 और 15 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

इस राष्ट्रीय सेमीनार में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करते हुए देश को 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए सुझाव-विचार विमर्श किये जायेंगे। यह आयोजन निति निर्माताओं, उद्योग जगत और शोधकर्ताओं के बीच संवाद का एक मंच प्रदान करेगा।

महाकुंभ स्नान के तृतीय चरण के लिए 1200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था – दयाशंकर सिंह

सेमीनार की संयोजिका डॉ शची राय ने बाताया कि देश भर से तीन सौ से ज्यादा शोध पत्र इस सेमीनार के लिए प्राप्त हुए है जिनमें से 258 शोध पत्र सेमिनार की स्मारिका के लिए चयनित किये गए है। सेमीनार में देश के विभिन्न भागों से शिक्षाविद, नीति निर्माता, सरकारी-गैरसरकारी संगठनो के प्रतिनिधि एवं शोध छात्र-छात्राएं हाइब्रिड मोड में समम्लित होकर अपने विचार विकसित भारत के लिए प्रदान करेंगें।

अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो विनोद सिंह ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सीएसआर की भूमिका और देश की प्रमुख विकासात्मक चुनौतियों के समाधान का मार्ग प्रस्तुत करेगा यह सेमीनार। इसमें ग्रीनएनर्जी, कौशल आधारित शिक्षा, बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा, जलवायु परिवर्तन और समावेशी आर्थिक विकास और भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र की संकल्पना प्रस्तुत की जायेगी है।

Union Minister of State for Finance Pankaj Chaudhary will inaugurate the national seminar to be held on 14 and 15 February at Lucknow University.

सेमीनार के आयोजन सचिव डॉ हरनाम सिंह ने बताया कि सेमीनार से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। सेमीनार में विकसित भारत@2047 का दृष्टिकोण प्रस्तुत कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी अपनी भूमिका निर्वहन का संकल्प लेंगे।

इस सेमीनार में उद्घाटन सत्र, एक्सपर्ट सत्र के साथ कुल 13 सत्रों में विचार-विमर्श एवं शोध पत्र प्रस्तुत कर विकसित भारत की संकल्पना के लिए सुझाव दिए जायेंगे। चयनित शोध पत्रों को यूजीसी केयर जर्नल और सम्पादित पुस्तक में आईएसबीएन के साथ प्रकाशित भी कराया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए सेमिनार की वेबसाईट सभी प्रतिभागी https://ecoseminarlu3.wordpress.com/programme-schedule/ विजिट कर सकतें है।

इस अवसर पर कला संकाय के संकयाध्यक्ष प्रो अरविन्द मोहन, पूर्व प्रति कुलपति प्रो अरविन्द अवस्थी, अर्थशास्त्र विभाग की प्रो रोली मिश्रा, प्रो अशोक कुमार कैथल, डॉ शशि लता सिंह, डॉ अल्पना लाल, डॉ कामनासेन गुप्ता, डॉ दिनेश यादव, डॉ सुचित्रा प्रसाद, इन्डियन इकोनोमिक एसोसिएशन कि संयुक्त सचिव प्रो भारती पांडे सहित आयोजन समिति से जुड़े शिक्षक, शोध छात्र -छात्राएं एवं स्वयंसेवी विद्यार्थी उपस्थित रहें।

About reporter

Check Also

ढाका:बांग्लादेश और भारत के बीच तनाव के बीच जल्द होगी पहली उच्च स्तरीय बैठक

बांग्लादेश और भारत में चल रहे तनाव के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक होने की ...