Breaking News

राष्ट्रपति चुनाव: मतदान जारी

देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह दस बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। सुबह मतदान शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंच कर मतदान किया। संसद परिसर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी वोट डालने पहुंचे। वह गुजरात से विधायक हैं और उन्होंने आयोग से अपने लिए दिल्ली में मतदान की व्यवस्था करने का आग्रह किया था। संसद परिसर में कई केंद्रीय मंत्री, सांसद पंक्ति में लगे देखे गये।
राष्ट्रपति पद के लिये हो रहे मतदान में मुकाबला राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और कांग्रेस नीत विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच है। प्रधानमंत्री के अलावा मतदान करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रमुख हैं। अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद क्षेत्र के नारनपुरा सीट से विधायक हैं। राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वाले अन्य प्रमुख लोगों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, बसपा प्रमुख मायावती शामिल हैं। अभिनेता एवं सांसद परेश रावल एवं हेमा मालिनी ने भी आज सुबह मतदान किया।

 

About Samar Saleel

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...