Breaking News

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला : शिशिक्षु प्रशिक्षण के लिए 100 और रोजगार के लिए 400 समेत कुल 500 अभ्यर्थियों को 17 कम्पनियों ने किया चयनित

लखनऊ। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला के अन्तर्गत व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 के द्वारा प्रत्येक माह की द्वितीय सोमवार को शिशिक्षु मेला आयोजित करने का निर्णय उ0प्र0 सरकार द्वारा लिया गया है। इसके तहत, आज 13 जून (सोमवार) को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसमें 17 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला : शिशिक्षु प्रशिक्षण के लिए 500 अभ्यर्थियों को 17 कम्पनियों ने किया चयनित

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ0प्र0 के निदेशक हरिकेश चौरसिया ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि आई0टी0आई0 उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को लीड बैंक के माध्यम से अनुदान दिलाकर उनको स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जाये। इस सम्बन्ध में सहायक निदेशक, सेवायोजन, एवं जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से अगले माह कैम्प लगवाकर प्रशिक्षार्थियों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर पी0के0 पुण्डीर, अपर निदेशक, सेवायोजन, एस0सी0 तिवारी संयुक्त निदेशक, राजेन्द्र प्रसाद संयुक्त निदेशक, अरून कुमार भारती, सहायक निदेशक, आर0एन0 त्रिपाठी प्रधानाचार्य, एस0 के0 कमल आदि अधिकारी उपस्थिति रहे।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम0 ए0 खान ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले में 1386 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें शिशिक्षु प्रशिक्षण के लिए 100 तथा रोजगार के लिए 400 कुल 500 अभ्यर्थियों को 17 कम्पनियों द्वारा चयनित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को आर0 एन0 त्रिपाठी प्रधानाचार्य ने बधाई दी तथा चयन से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को 21 जून को प्रस्तावित रोजगार दिवस में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर एस0 पी0 निगम, कार्यदेशक, निर्भय कुमार सिंह, कार्यदेशक, मुकेश मिश्रा, कार्यदेशक, हरिओम विश्वकर्मा, दीपक कुमार कनौजिया, रामकुमार, अजय कुमार, शैलेन्द्र कुमार एवं संस्थान के अन्य समस्त कर्मचारियों ने बडी मेहनत एवं लगन से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...