Breaking News

उत्तर प्रदेश: चुनाव की तैयारियों में लगी प्रियंका गांधी, आज मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को करेंगी संबोधित

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस  को वापस लाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहीं प्रियंका गांधी  गुरुवार को मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी.

इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. इस रैली के जरिए प्रियंका गांधी पश्चिम उत्तर प्रदेश में लोगों की नब्ज टटोलेंगी और पार्ची कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगी.

कांग्रेस इससे पहले इस तरह की दो रैलियां वाराणसी, गोरखपुर और महोबा में कर चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के गढ़ में हुई रैलियों में जुटी भीड़ को देखकर कांग्रेस नेताओं के हौंसले बुलंद हैं.

मुरादाबाद में यह रैली बुद्धि विहार में आयोजित की गई है. प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर से सर्किट हाउस में उतरेंगी. वहां से वो कार के जरिए रैली स्थल तक जाएंगी.

 

About News Room lko

Check Also

11वीं के दो छात्रों को बेल्ट से पिटा, चीखे तो ठूंसा मुंह में कपड़ा

आगरा में सोशल मीडिया पर सोमवार को दो छात्रों की बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल ...