Breaking News

Coal India: रोजगार के 10 हजार अवसरों का करेगी सृजन

कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि कोल इंडिया अगले वित्त वर्ष में 75 करोड़ टन कोयला उत्पादन करेगी तथा रोजगार के करीब 10 हजार अवसरों की पेशकश करेगी। मंत्रालय ने एक बयान में जोशी के हवाले से कहा कि कोल इंडिया 2023-24 तक एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी।

मंत्रालय ने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिये कोल इंडिया रोजगार के 10 हजार अवसरों का भी सृजन करेगी। उन्होंने कंपनी को लक्ष्य प्राप्त करने के लिये जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कोलकाता में कंपनी के 45वें स्थापना दिवस कार्य्रकम में शुक्रवार को कहा, ‘‘आपको 2023-24 तक लक्ष्य पाने के लिये गति बढ़ानी होगी, क्योंकि मौजूदा गति पर्याप्त नहीं है।

इसे 2025-26 तक पाने का कोई सवाल ही नहीं है। मैं इस दिशा में कंपनी को हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं।’’ कंपनी ने पहले कहा था कि वह एक अरब टन का उत्पादन लक्ष्य 2025-26 तक प्राप्त करेगी। जोशी ने कोयला क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को लेकर डर को को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि सरकार कोल इंडिया का निजीकरण नहीं करेगी।

About Samar Saleel

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...